नई दिल्लीः मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर हंगामा मचा है इस बीच बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके के शेल्टर होम में रह रही दो युवतियों की मौत हो गई है. शेल्टर होम के संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


पटना के राजीव नगर थाना इलाके के शेल्टर होम में रहने वाली दो लड़कियों की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाओं की मौत डायरिया और फिर बुखार आने की वजह से हुई है. जिसके बाद पटना के डीएम और एसएसपी ने इस केस को अपने हाथों में लेकर जांच शुरू कर दी है.



प्रशासन को मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. लेकिन संदिग्ध मौत को देखते हुए शेल्टर होम के संचालक और केयरटेकर और समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.



पटना के इसी शेल्टर होम से 4 लड़कियों को भगाने की कोशिश का मामला भी सामने आया था जिसमें दो लोगों को गिरफ्तारी भी हुई. अब खबर है कि जिस दिन लड़की को भगाया गया उसी दिन इन दो महिलाओं की मौत हुई है.