वाराणसी: बीते साल छेड़खानी की घटना के बाद बवाल की आग में झुलसी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुलग रही है. बीते दिनों चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह पर कोर्ट के आदेश से 'अटेम्प्ट टू मर्डर' का केस दर्ज हुआ. अब चीफ प्रॉक्टर की तरफ से 20 स्टूडेंट्स पर 'अटेम्प्ट टू मर्डर,' सरकारी काम में बाधा पहुंचाने , मारपीट, तोडफ़ोड़ और लूटपाट केस दर्ज कराया गया है.
घटना बुधवार की है और गुरुवार को चीफ प्रॉक्टर की तहरीर पर केस लंका थाने में दर्ज हुआ. इस केस में 13 स्टूडेंट्स नामजद है जबकि सात अज्ञात बताए जा रहे हैं.
अलीगढ़ में इंटरनेट बंद, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से प्रशासन परेशान
चीफ प्रॉक्टर की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में बुधवार को हुई घटना का विवरण दिया गया है. इसके मुताबिक़ बीएचयू के प्राक्टोरियल ऑफिस में बुधवार की शाम चीफ प्राक्टर प्रो. रॉयना सिंह, डा. निर्मला होरो, डा. सीमा तिवारी और सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ मीटिंग कर रहीं थीं.
इसी दौरान करीब दो दर्जन स्टूडेंट्स काले गमछे से मुंह बांधे उनके ऑफिस में घुसे. उनके हाथों में डंडे थे, जिससे उन्होंने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. यही नहीं इन स्टूडेंट्स ने ऑफिस के शीशे और कुर्सी-टेबल भी तोड़ दिए.
बीएचयू चीफ प्रॉक्टर सहित 25 लोगों पर 'अटेम्प्ट टू मर्डर' का केस दर्ज
पेपर वेट से किया गया हमला
आरोप यह भी है कि टेबल पर रखे पेपर वेट से वहां बैठे लोगों पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में कई लोग चोटिल भी हुए. घटना को अंजाम देने के बाद स्टूडेंट्स वहां से धमकी देते हुए भाग निकले. बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने इस घटना में घायल लोगों का मेडिकल भी कराया.
गुरुवार को चीफ प्रॉक्टर के तहरीर देने पर लंका पुलिस ने मृत्युंजय मौर्या, लाल कर्ण, शिवांगी चौबे, मिथिलेश कुमार, गरिमा यादव, दीपक सिंह, रजत सिंह, अनूप कुमार, जय, विकास, शाश्वत, पारुल शुक्ला सहित अज्ञात स्टूडेंट्स के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में के दर्ज कर लिया.
चखने को लेकर हुआ विवाद, बदमाशों ने मामा-भांजे के सीने में उतारीं गोलियां
इस मामले में स्टूडेंट्स का कहना है कि बीते साल हुई घटना को लेकर चीफ प्राक्टर गलत बयानी कर रहीं थी. स्टूडेंट्स के मुताबिक़ इसी मुद्दे पर वे चीफ प्रॉक्टर से कहने गए थे कि उन्हें इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.
इस मामले में होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई
इस मामले में बीएचयू के पीआरओ राजेश सिंह का कहना है कि कैंपस में बिना परमिशन किसी तरह का धरना-प्रदर्शन, रैली करना बैन है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के एकेडेमिक वातावरण को खराब करने की छूट किसी को नहीं है.
अगर कोई स्टूडेंट ऐसा करता पाया जाता है तो वह क्राइम माना जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.