पटना: बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे का मामला अभी सुलझा नहीं है. इसको लेकर सूबे की सियासत गरम है. इस बीच जेडीयू नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार ही नहीं देश के भी बड़े नेता हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई और उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो लोकसभा चुनाव, नहीं तो एनडीए को नुकसान: अशोक चौधरी


कांग्रेस छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का जनाधार बिहार में बड़ा है इसलिए उनकी पकड़ जनता में मज़बूत है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में एनडीए ने नेता हैं, नीतीश कुमार भी उनको प्रधानमंत्री बनाने के लिए ही वोट मांगेंगे. क्या तेजप्रताप मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं, तेजस्वी बोले- ये पार्टी तय करती है


इसके साथ ही अशोक चौधरी ने बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि आनन्द किशोर इस जगह के काबिल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आनंद किशोर बिहार के छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं. बिहार में जेडीयू की भूमिका पर बोले अश्विनी कुमार चौबे- भाई, भाई होता है कोई छोटा बड़ा नहीं