लखनऊ: यूपी प्रशासन ने गुरुवार देर रात को एक डीजी सहित 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इन तबादलों के तहत ईओडब्ल्यू के डीजी आलोक प्रसाद के सेवानिवृत्त होने के बाद अब पुलिस महानिदेशक राजेंद्र पाल सिंह को ईओडब्ल्यू का डीजी बनाया गया. वहीं 2013 बैच के 6 और 2014 बैच के 14 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है.


ट्रांसफर के तहत राजेंद्र पाल सिंह को डीजी ईओडब्ल्यू, डॉ. सतीश कुमार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बरेली, गौरव ग्रोवर को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) लखनऊ, ख्याति गर्ग एएसपी डॉ.अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, रोहित सजवान पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) गोरखपुर, आशीष श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक बागपत, गणेश प्रसाद शाहा अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया बनाए गए हैं.


इसके अलावा अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक (नगर) मुरादाबाद, अनूप कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, अभिनंदन अपर पुलिस अधीक्षक (बरेली), मणिलाल पाटीदार अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा, श्लोक कुमार अपर पुलिस अधीक्षक शामली, डॉ. मीनाक्षी कात्यायन अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, विक्रांतवीर अपर पुलिस अधीक्षक बलिया, विनीत जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक इटावा, संजीव सुमन अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) कानपुर नगर, रहीश अख्तर अपर पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर, सुरेंद्र कुमार दास अपर पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर, चारू निगम अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, प्रशांत वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक खीरी और गौरव बंसवाल अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर का तबादला किया गया है.