उत्तराखंड में मिले 23 नए कोरोना मरीज, मुंबई से लौटे हैं सभी संक्रमित
उत्तराखंड में सोमवार को 23 नए कोरोना मरीज मिले हैं. सभी लोग मुंबई से उत्तराखंड लौटे हैं.
देहरादून: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 900 के पार पहुंच चुकी है. सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 23 नए मरीज सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 929 हो गई है.
720 मरीजों का चल रहा इलाज खबर के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 720 एक्टिव केस है. सभी मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वही, 200 मरीज ठीक हो चुके हैं. सोमवार को 98 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई. अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित कुल छह मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि तीन मरीज प्रदेश से बाहर चले गये हैं. कल रविवार को एम्स ऋषिकेश में एक और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हो गयी. हांलांकि, उसकी मौत की वजह वायरस की वजह से नहीं बल्कि सेप्टिक शॉक से हुई है.
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार नए मामले चंपावत और हरिद्वार जिलों में सामने आये हैं. चंपामवत में 15 और हरिद्वार में 8 कोरोना मरीज मिले हैं. ये सभी 23 व्यक्ति हाल में मुंबई से यहां आए हैं.
'मंत्रिमंडल को आइसोलेशन में भेजने की जरूरत नहीं' उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पूरी कैबिनेट अपना कार्य सामान्य रूप से करते रहेंगे और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेजे जाने की आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने यह जानकारी दी है. बता दें कि कल प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उनके परिवार तथा कर्मचारी समेत 22 व्यक्तियों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सतपाल महाराज ने शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लिया था जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री रावत समेत अन्य मंत्री भी आइसोलेशन में भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: COVID-19 से मौत का शिकार हुए संगीतकार वाजिद खान की मां भी हैं कोरोना पॉजिटिव