रायपुर: लॉकडाउन के चलते जो जहां था वहीं फंसा रह गया.छत्तीसगढ़ के 2300 छात्र भी पिछले 1 महीने से राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं. अब इन छात्रों को वापस लाने छत्तीसगढ़ सरकार ने 75 बसों को कोटा रवाना किया है.


छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से करीब 2300 छात्र पढ़ाई के लिए कोटा गए हुए थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब वहीं फंस गए हैं. पिछले 1 महीनों से ये छात्र घर वापस लौटने की आस लगाए बैठे थे. उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को वापस लाने के बाद छत्तीसगढ़ के परिजन भी सरकार पर दबाव बना रहे थे.



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की थी. जिसके बाद ये फ़ैसला लिया गया की छात्रों को लेने के लिए बस भेजी जाएंगी. सरकार ने अब इन छात्रों को वापस लाने छत्तीसगढ़ से 75 बसें रवाना की है. ये बसें आज शाम रायपुर से रवाना की गई हैं.








छात्रों की सुरक्षा के लिए हर बस में तैनात किए गए जवान


इनमें से हर एक बस में बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से 1 महिला और 1 पुलिस कर्मी भी भेजा गया है. हालांकि सरकार के इस फैसले के बाद विपक्ष द्वारा यह सवाल भी उठाया जा रहा था कि क्या देश के अलग अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों के लिए भी ऐसी कोई व्यवस्था की जाएगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने ट्वीट कर जल्द ही मजदूरों को वापस लाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.


Coronavirus: केंद्रीय टीम ने बंगाल सरकार से कोरोना से होने वाली मौतों का पता लगाने वाली कार्यप्रणाली पर मांगा स्पष्टीकरण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य कमांडर्स को दिए निर्देश, कोरोना वायरस से लड़ने के साथ साथ ऑपरेशनली भी रहें तैयार