बस्ती: कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार वाहन से 23 लाख रूपये से अधिक की नकदी बरामद
बस्ती जिले की कोतवाली पुलिस और उड़न दस्ते की टीम ने कांग्रेस के उम्मीदवार राज किशोर सिंह के प्रचार वाहन से 23 लाख 95 हजार 500 रूपये नकद बरामद किए.
बस्ती: बस्ती जिले की कोतवाली पुलिस और उड़न दस्ते की टीम ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के उम्मीदवार राज किशोर सिंह के प्रचार वाहन से 23 लाख 95 हजार 500 रूपये नकद बरामद किया. हालांकि जिस वक्त ये चेकिंग की गई और पैसा बरामद किया गया उस वक्त कांग्रेस प्रत्याशी गाड़ी में नहीं थे.
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सोनू पार चौराहे के पास बरामद वाहन को जब्त करने के साथ साथ उसके ड्राइवर समेत दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ड्राइवर रविंद्र गौड़ लालगंज थाने के महशो कस्बे का और राम उग्रह चौधरी लालगंज थाने के रबडा गांव का निवासी है. कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में आईपीसी की धारा 171 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि बरामद वाहन महशो निवासी राम प्रकाश के नाम पंजीकृत है, जिससे कांग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री भी बरामद हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह कप्तानगंज से तीन बार विधायक रहे हैं. बता दें कि बस्ती लोकसभा सीट पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे.
नोएडा: ममेरे भाई संग अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने रचा था पति के कत्ल का प्लान
दर्दनाक: सगे भाइयों ने बहन को तेजाब से नहलाया और फिर नहर किनारे फेंक कर भाग गए
मायावती ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे, उनकी हार होने वाली है
80 करोड़ की लागत से बनेगी निषादराज केवट की 80 फिट ऊंची प्रतिमा- अमित शाह
कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद प्रियंका ने अमेठी के गांव का दौरा किया