अयोध्या: राम मंदिर बनाने के नारे के साथ विश्व हिंदू परिषद के लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. वादा रामलला को टेंट से निकालने का है. आरएसएस और बीजेपी ने भी पूरी ताक़त झोंक दी है. माहौल 1992 जैसा बनाने की कोशिश है. शिवसेना भी रामनाम का जाप कर रही है. सवाल ये है कि क्या राम के नाम पर राजनीति की जा रही है?


'रामलला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे' के नारे फिर से अयोध्या में गूँजने लगे हैं. राम भक्तों की टोलियां यहां पहुंचने लगी हैं. विश्व हिंदू परिषद ने 25 नवंबर को धर्म सभा बुलाई है. संघ और बीजेपी ने पूरी ताक़त लगा दी है. एलान ढाई लाख कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने का है लेकिन ये सब हो क्यों रहा है? धर्म सभा बुलाने के पीछे की कहानी क्या है?


सबसे पहले ये जान लेना ज़रूरी है कि धर्म सभा क्या होती है? साधु संतों का आदेश या फिर यूँ कह लें कि उनके मन की बात जानने के लिए इस तरह की सभा बुलाई जाती है. लेकिन देश भर के संतों ने तो पहले ही कह रखा है कि वे अयोध्या में भव्य राम मंदिर चाहते हैं तो फिर ये धर्म सभा की ज़रूरत क्यों?


जानिए कौन बनाता है रामलला के कपड़े और कौन बनाता है खाना


राम मंदिर के मुद्दे पर देश के कई इलाक़ों में कई बार धर्म सभा हो चुकी है. हर बार अयोध्या में भव्य राम मंदिर के संकल्प के साथ सभा ख़त्म होती रही है. माना जा रहा है कि इस बार भी यही होगा. 25 नवंबर को ही धर्म सभा क्यों हो रही है. शिव सेना ने दो महीने पहले ही अयोध्या में साधु संतों के सम्मान का एलान कर दिया था. उद्धव ठाकरे ने रामलला के दर्शन का कार्यक्रम भी तय कर लिया था. अब मंदिर को लेकर शिव सेना और बीजेपी आमने-सामने हैं.


जानिए कैसे होती है रामलला की पूजा? बच्चे की तरह प्यार-दुलार करते हैं अयोध्यावासी


शिवसेना की सक्रियता देख कर विश्व हिंदू परिषद के कान खड़े हो गए हैं. पिछले महीने वीएचपी ने भी धर्म सभा करने का एलान कर दिया. सारे आयोजन की कमान आरएसएस ने संभाल ली है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ख़ुद आयोजन को लेकर बैठक की. संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी, सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और कृष्ण गोपाल शर्मा ने अयोध्या का दौरा किया.


अयोध्या विवाद का ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. राम मंदिर का मुद्दा गरम होने लगता है तो लोग पूछते हैं कि क्या चुनाव तो नहीं आ गया? अगले साल की शुरूआत में लोकसभा चुनाव है. बीजेपी और पीएम मोदी की साख दाँव पर है. ऐसे में मंदिर के नारों की गूंज सुनाई दे रही है.