नई दिल्ली: यूपी के कई जिलों में कल शाम अचानक बदले मौसम से मरने वालों की संख्य बढ़कर 26 हो गई है वहीं गायलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. कुल 57 लोग घायल बताए जा रहे हैं. प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि मैनपुरी में सबसे अधिक छह मौतें हुईं. एटा और कासगंज में तीन-तीन लोगों के मरने की खबर है. मुरादाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.


राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार देर शाम आंधी-तूफान आया. जगह-जगह पेड़ टूटकर गिर गए और अनेक मकानों की दीवारें ढह गयीं. कार्यालय ने बताया कि सबसे अधिक 41 लोग मैनपुरी में घायल हुए. बदायूं से एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया कि वे तत्काल आपदा प्रभावित जिलों का दौरा कर राहत मुहैया करायें.


खास तौर से आम की फसल को इस आंधी तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भी आंधी-तूफान से हुई मौतों पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया,"यूपी में कलरात तेज़ आंधी, बारिश व ओलावृष्टि के कारण जान-माल की व्यापक हानि अति-दुःखद. सरकार तुरन्त ही पूरी संवेदनशीलता के साथ सक्रिय होकर सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता व राहत आदि देने के लिए आगे आए."