लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड—19 के 275 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 6823 हो गयी. इनमें से 3855 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड—19 के 275 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश के 75 जिलों से अब तक संक्रमण के कुल 6,823 मामले सामने आ चुके हैं.
उन्होंने बताया कि इनमें से अब तक 3,855 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 178 लोगों की मृत्यु हुई है. इस तरह प्रदेश के 75 जिलों में अब भी 2,790 लोग संक्रमित हैं. प्रसाद ने बताया कि पूरे प्रदेश में पृथक-वास वार्ड में 2895 मरीजों को रखा गया है और 9,558 लोगों को अलग रखा गया है. प्रदेश की 30 प्रयोगशालाओं में अब तक 2,36,601 लोगों के नमूनों की जांच की गई है. इनमें से 2,29,778 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक रही है.
प्रमुख सचिव ने बताया कि अब तक प्रदेश के 12396 इलाकों में निगरानी का काम किया गया है. इसके अलावा 73 लाख 61 हजार 323 घरों का सर्वेक्षण किया गया. इनमें तीन करोड़ 69 लाख 87 हजार 490 लोगों की निगरानी की गयी है. उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रवासी मजदूरों की लगातार निगरानी की जा रही है. अब तक उनके द्वारा 9 लाख 60 हजार 933 प्रवासी कामगारों का पता लगाया गया जिनमें से 945 में कोई न कोई लक्षण मिले हैं.
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार लौटे हैं. कोरोना के लक्षणों से रहित लोगों को 21 दिनों तक घर में अलगर रखा गया है. ग्राम निगरानी और मुहल्ला निगरानी समितियों से आग्रह किया गया है कि वे ऐसे लोगों का घरों में ही रहना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि घर में अलग रह रहे सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों, बुजुर्गों, बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं से दूरी बनाये रखें.