नोएडा: नोएडा में एक ड्रग्स बनाने वाली कंपनी का खुलासा हुआ है. इस मामले में एक विदेशी नागरिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने इनके पास से ऐसा केमिकल बरामद किया है जिनका इस्तेमाल हाई क्लास हेरोइन बनाने में किया जाता था.

नारकोटिक्स विभाग की दिल्ली यूनिट ने हेरोइन बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले इस केमिकल की बड़ी खेप बरामद की है. पिछले तीन सालों में बरामद की जाने वाली ये सबसे बड़ी खेप है. नारकोटिक्स टीम ने नोएडा की एक कंपनी में छापा मारकर 9 हजार 650 लीटर केमिकल जब्त किया.

62 नौकरियों के लिए 93 हजार ने किया अप्लाई, 3700 पीएचडी धारक भी शामिल

वैसे तो इस केमिकल का इस्तेमाल अन्य कामों में भी होता है लेकिन इस मामले में इस केमिकल का इस्तेमाल ड्रग्स बनाने के लिए किया जा रहा था. एक विदेशी नागरिक भी पकड़ा गया है जो अफगानिस्तान का रहने वाला है. पकड़े गए केमिकल की कीमत लगभग 10 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.

पुलिस पता कर रही है कि ये रसायन कहां से मंगाया जाता था और हेरोइन कहां बनाई जाती थी, साथ ही ये पता करने का भी प्रयास किया जा रहा है कि इस हेरोइन को कहां सप्लाई किया जाता था, और कौन-कौन लोग इस गिरोह में शामिल थे.