एक्सप्लोरर
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत, सियासत शुरू
बताया जा रहा है कि 66 लाख रुपये का भुगतान न होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने ऑक्सीजन सप्लाई कल रात से ठप कर दी थी. जिस अस्पताल में बच्चों की मौत हुई है उसका दौरा 9 अगस्त को ही योगी ने किया था.
![गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत, सियासत शुरू 30 Children Die Due To Stoppage Of Oxygen Supply In Gorakhpurs Brd Hospital गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत, सियासत शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/11132703/BRD-Hospital-collage1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 30 बच्चों की मौत हो गई है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज (बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज) में 2 दिन में 30 मौतें होने के बाद हंगामा बरपा है. बताया जा रहा है कि वॉर्ड में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 मासूमों की मौत हो गई है. मामले पर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई हैं और नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है.
वहीं गोरखपुर के इस मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से दो दिन में 30 बच्चों की मौत के बाद अब सब लीपापोती कर रहे हैं. अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से इनकार कर रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के मेडिकल शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 24 घंटे में जांच करके सच सामने लाएंगे.
योगी राज में 30 बच्चों की मौत पर सियासत भी जमकर हो रही है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहां कि मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, मृतक का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ है, भर्ती कार्ड भी गायब कर दिया गया है. अत्यन्त दुखद.
मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, मृतक का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ है, भर्ती कार्ड भी गायब कर दिया गया है । अत्यन्त दुखद ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2017
वहीं पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवारजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की. अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की दर्दनाक मौत के लिए मौजूदा यूपी सरकार ज़िम्मेदार है.
गोरखपुर मे आक्सीजन की कमी से बच्चों की दर्दनाक मौत , सरकार ज़िम्मेदार।कठोर कार्यवाही हो, 20-20 लाख का मुआवज़ा दे सरकार ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2017
कल गोरखपुर में गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत 10 बड़े नेता मेडिकल कॉलेज पहुचकर हालात का जायजा लेंगे. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी, और घटना के लिए यूपी की बीजेपी सरकार को दोषी ठहराया.
Deeply pained.My thoughts are with the families of the victims.BJP govt is responsible & should punish the negligent,who caused this tragedy https://t.co/rdwDJblJEj
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 11, 2017
बकाया न चुकाने के चलते ऑक्सीजन फर्म ने की सप्लाई बंद
बताया जा रहा है कि 66 लाख रुपये का भुगतान न होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने ऑक्सीजन की सप्लाई कल रात से ठप कर दी. लिक्विड ऑक्सीजन तो गुरुवार से ही बंद थी और आज सारे सिलेंडर भी खत्म हो गए. इंसेफेलाइटिस वार्ड में मरीजों ने दो घंटे तक अम्बू बैग का सहारा लिया.
लापरवाही के चलते गई इतनी जानें
मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम पुष्पा एंड संस बताया जा रहा है. कई रिपोर्टस के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल पाइप लाइन से लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती है पर बुधवार से ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दी गई थी.
अस्पताल के ICU और दूसरे वार्डों में कल रात 11.30 बजे से ही ऑक्सीजन सप्लाई में रुकावट आ गई थी जो आज सुबह 9 बजे तक लगातार बाधित होती रही. साफ है कि सप्लाई रूकने की बात पहले से पता होने के बावजूद ऑक्सीजन सप्लाई के लिए कोई इंतजाम नहीं हुआ. इसी ऑक्सीजन सप्लाई के कई बार रुकते रहने से 30 मासूम जानों को हाथ से धोना पड़ा.
9 अगस्त को ही सीएम योगी ने किया था अस्पताल का दौरा
जिस अस्पताल में बच्चों की मौत हुई है उसका दौरा 9 अगस्त को ही योगी ने किया था. देखें ट्वीट
आज गोरखपुर प्रवास के दौरान BRD मेडिकल कॉलेज में मरीजों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की तथा जे.ई./एईएस वार्ड का गहन निरीक्षण किया। pic.twitter.com/duYNbGALvO — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 9, 2017यूपी में है डॉक्टर्स की कमी अभी कल ही खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालो में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए अगले महीने के पहले सप्ताह तक डॉक्टरों की भर्ती शुरू हो जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)