UP: ग्रेटर नोएडा में 30 मरीज कोरोना को परास्त कर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, 14 दिन क्वारंटाइन की सलाह
ग्रेटर नोएडा में 30 मरीजों ने कोरोना को परास्त कर दिखाया है. जिन्हें अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि, सभी को 14 दिन क्वारंटाइन की सलाह दी गई है.
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जिले में कोरोना को लेकर राहतभरी खबर सामने आई है. बुधवार को जिले के दो अलग-अलग अस्पतालों से 30 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिम्स से 19 मरीज और शारदा से 11 मरीजों को अस्पताल से घर भेज दिया गया है. इन सभी मरीजों की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हें घर भेजा गया. हालांकि, सभी को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है.
मरीजों का आंकड़ा अब 15 सौ के पार
बता दें कि गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 1579 हो गया है. जिले में अबतक 949 लोग कोरोना को परास्त कर घर जा चुके हैं. वर्तमान में 603 सक्रिय केस हैं. संक्रमण से अब तक 19 मरीजों की मौत हो चुकी है.
कंटेनमेंट जोन की संख्या घटी
इसके साथ ही, जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घट गई है. पिछले 24 घंटे के भीतर 18 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर हो चुके हैं. पहले ये संख्या 300 थी, जो अब घटकर 282 हो गई है. जानकारी के मुताबिक, अब श्रेणी-1 में 229 क्षेत्र और श्रेणी-2 में 53 क्षेत्र शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
नोएडा: एंटीजन किट से होगी कोरोना संक्रमण की जांच, सिर्फ 30 मिनट में आ जाएगी रिपोर्ट