कानपुर: तीन मदरसों के 53 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, सभी की उम्र 10 से 20 साल के बीच
स्थानीय अधिकारी संक्रमित मदरसा छात्रों की संख्या 40 ही कुबूल रहा है.जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्चों में ज्यादातर बच्चे गरीब घर के हैं.
कानपुर: उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला कोरोना संक्रमण के मामलों में दोहरा शतक लगाने की ओर है. कानपुर के तीन अलग-अलग मदरसों में करीब 53 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 36 बच्चे अनवरगंज में कुलीबाजार इलाके वाले मदरसे के हैं.
इन बच्चों की उम्र 10 से 20 साल के बीच है. हालांकि स्थानीय अधिकारी संक्रमित मदरसा छात्रों की संख्या 40 ही कुबूल रहा है.
मदरसा छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण कुली बाजार इलाका डेंजर जोन में आ गया है. इसमें गलती साफ तौर पर मदरसा प्रबंधन के लोगों की है. इन मदरसों में तब्लीगी जमात से जुड़े लोग आते रहते हैं. इसलिए यहां संक्रमण फैलने का खतरा सबसे अधिक रहा है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्चों में ज्यादातर बच्चे गरीब घर के हैं. साथ ही उनमें अधिक संख्या बिहार के रहने वालों की है.
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: फिल्मी डायलॉग बोलते हुए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का कहर, जानें अभी क्या है स्थिति?