लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुधवार को अनियंत्रित ट्रक ने आठ लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुआ जब ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
वाराणसी फ्लाइओवर हादसा: फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सुबूत, ड्रोन से कराई गई फोटोग्राफी
पुलिस ने बताया कि आठ लोग जालौन के कस्बा ठाकुर से कानपुर के बिठूर जा रहे थे. सभी लोग एक बोलेरो में सवार थे और उसका टायर खराब हो गया था. चालक गाड़ी का टायर बदल रहा था और उसमें सवार यात्री बगल में ही डिवाडर के पास बैठे हुए थे.
इसी समय विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने सभी को रौंद दिया. घटनास्थल पर जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें रजनी कुशवाहा, कैलाश, राहुल कुशवाहा और रामकरन शामिल हैं. बाकी लोगों की पहचान की जा रही है.