बारादरी थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास के पास हादसे ने 6 मजदूरों की जान ले ली. दरअसल निजी टेलीकॉम कंपनी के वायर डालने के लिए खुदाई का काम चल रहा था. लेकिन खुदाई के दौरान ही मिट्टी की ढांग गिर गई. जिसमें 8 मजदूर दब गए. इस हादसे में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.
मिट्टी के ढांग गिरने की खबर लगते ही रेस्क्यू के लिए टीमें लगा दी गईं. डीएम वीरेंद्र सिंह, एसएसपी मुनिराज और आईजी डीके ठाकुर घटना स्थल का जायजा लेने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे. डीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.
इस हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर नजिमूल, केसर, मेरूल, नाजिम हैं जबकि दो अन्य मजदूरों के नाम पते मालूम किए जा रहे हैं. ये सभी मजदूर थाना रायगंज जिला इतहर दिनाजपुर उत्तरी पश्चिमी बंगाल के रहने वाले हैं.