लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के 64 अधिकारियों के तबादले कर दिये. देखने वाली बात ये होगी कि जिस तरह यूपी से एक के बाद एक अपराध की वारदातें सामने आ रही हैं, क्या इन तबादलों से यूपी की कानून व्यवस्था में कोई सुधार आ सकेगा?


गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद विनोद कुमार सिंह को एडीजी पीएसी लखनऊ बनाया गया है. पुलिस उप महानिरीक्षक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार को महानिरीक्षक कानून व्यवस्था नियुक्त किया गया है.


प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक अयोध्या ओंकार सिंह को महानिरीक्षक अयोध्या बनाया गया है जबकि उप महानिरीक्षक पीटीसी सीतापुर को प्रयागराज में महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन बनाया गया है.


उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध मंज़िल सैनी को उप महानिरीक्षक कानून व्यवस्था नियुक्त किया गया है जबकि पुलिस अधीक्षक पीलीभीत बालेंदु भूषण सिंह को एसपी लखनऊ में एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा बनाया गया है.


बुलंदशहर हिंसा: एक और आरोपी पकड़ा गया, गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़ कर हुई 35


सोशल मीडिया पर लड़की का फोटो लगाना पड़ा महंगा, पंचायत के बाद पिता ने की जमकर पिटाई