नई दिल्ली: उत्तर भारत में हुई बारिश एक तरफ जहां लोगों के लिए गर्मी में राहत लेकर आई वहीं कुछ लोगों के लिए यह दुख की वजह भी बन गई. उत्तर प्रदेश के बहराइच में खराब मौसम के कारण हुई घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई.
बहराइच के जिला मजिस्ट्रेट अजय दीप सिंह के मुताबिक, ‘‘जिले की मिहिपुरवा तहसील में एक दीवार ढह जाने के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति के उपर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गयी.’’ उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले की कैसरगंज तहसील में मौसम-संबंधी घटना में एक और व्यक्ति की मौत हो गई.
मैदानी इलाकों में जहां सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है, उनमें महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान था. एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि दिल्ली में बादल छाए रहने के कारण पारे में गिरावट दर्ज की गई है. सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि न्यूनतम तापमान बढ़कर 28.4 डिग्री सेल्सियस बना रहा.
उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश हुई और कहीं कहीं आंधी के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इलाहाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा.
पंजाब और हरियाणा में भी अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट देखी गयी है. पंजाब में बठिंडा और पठानकोट समेत कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई.
राजस्थान में भी अधिकतर स्थानों पर तापमान में एक डिग्री से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश हुई थी. ओडिशा में गर्मी का प्रकोप जारी है और गर्मी से छह लोगों की जान जा चुकी है. बोलंगीर और तितलगढ़ राज्य के सबसे गर्म स्थान रहे.