यूपी चुनाव: 7वें चरण के लिए सियासी अखाड़े में कूदे 535 धुरंधर, 132 करोड़पति उम्मीदवार
नई दिल्ली: यूपी का सियासी दंगल चरम पर पहुंच चुका है. शनिवार को छठवें चरण का मतदान संपन्न हो गया जबकि दो दिन बाद यानी 8 मार्च को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है. सातवें चरण में 535 राजनीतिक धुरंधर सियासत के अखाड़े में अपने-अपने दांव चल चुके हैं, जिनके भाग्य बुधवार को ईवीएम मशीन में कैद हो जाएंगे. आपको बता दें कि इसमें से 130 से अधिक उम्मीदवार करोड़पति हैं तो 100 से अधिक कैंडिडेट्स पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
115 कैंडिडेट्स के खिलाफ आपराधिक मामले
उत्तर प्रदेश में 8 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मुकाबले में उतरे कुल 535 उम्मीदवारों में से 132 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 115 कैंडिडेट्स ने घोषित किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
535 में से 528 प्रत्याशियों की ओर से दाखिल हलफनामे का विश्लेषण
यूपी के सियासी दंगल में सातवें चरण के लिए अखाड़े में उतरे धुरंधरों की तरफ से दाखिल एफिडेविट का उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने विश्लेषण किया. इसमें 6 राष्ट्रीय पार्टियों, 4 क्षेत्रीय स्तर की पार्टियों, 77 गैर मान्यता प्राप्त दलों सहित कुल 87 राजनीतिक दलों और 136 निर्दलिय कैंडिडेट्स समेत कुल 535 उम्मीदवारों में 528 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल हलफनामे का विश्लेषण किया गया है.
528 में से कुल 132 करोड़पति उम्मीदवार
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में ‘‘528 उम्मीदवारों में से 25% यानी 132 कैंडिडेट करोड़पति हैं. इनमें सबसे अधिक बहुजन समाज पार्टी के 40 में से 32 कैंडिडेट यानी 80% उम्मीदवार करोड़पति हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के 31 में से 23, समाजवादी पार्टी के 31 में से 21 और कांग्रेस के 9 में से 7 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं. तो वहीं राष्ट्रीय लोक दल के 21 में से 7 और 136 निर्दलीय उम्मीदवारों में 18 ने एक करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.’’
उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.58 करोड़ रूपये
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट की मानें तो यूपी चुनाव के सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 1.58 करोड़ रूपये है. जिसमें कांग्रेस के 9 कैंडिडेट्स में से हर कैंडिडेट की औसत आय 2.73 करोड़ रुपए, बीजेपी के 31 उम्मीदवारों में से हर उम्मीदवार की औसत आय 5.63 करोड़ रुपए, बीएसपी के 40 कैंडिडेट्स में से हर कैंडिडेट की औसत आय 7.20 करोड़ रुपए है. तो वहीं आरएलडी के 21 में से प्रति उम्मीदवार की औसत आय 77.62 लाख रुपए, समाजवादी पार्टी के 31 कैंडिडेट्स में से हर कैंडिडेट की औसत आय 3.74 करोड़ रुपए और 136 निर्दलीय उम्मीदवारों में हर उम्मीदवार की औसत आय 59.62 लाख रुपए है.