कोविड-19 वार्ड में काम करने से मना करने पर पटना मेडिकल कॉलेज के 8 डॉक्टर निलंबित
कोविड-19 वार्ड में काम करने से मना करने वाले 8 डॉक्टर्स को निलंबित किया गया है.पीएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार कारक का कहना है कि इन डॉक्टर्स का व्यवहार सीनियर डॉक्टर्स के साथ भी ठीक नहीं था.
पटना: पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के आठ डॉक्टरों को अस्पताल के कोविड-19 क्वॉरंटाइन वार्ड में काम करने से मना करने और अशांति उत्पन्न करने के लिए शनिवार को निलंबित कर दिया.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार कारक ने बताया कि रेडियोलोजी विभाग में आठ डॉक्टरों को शोर मचाने और कोविड-19 के मरीजों के वार्ड में काम करने से इनकार करने के लिए निलंबित कर दिया गया है.
अधीक्षक ने कहा कि उक्त डॉक्टरों को महामारी अधिनियम के तहत ड्यूटी करने से मना करने और कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ अभद्रता करने के लिए दंडित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ विद्यापति चौधरी से अनुमति ली गई है.
उन्होंने कहा कि विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को डॉक्टरों को निलंबित किए जाने के निर्णय से अवगत करा दिया गया है. कारक ने कहा कि निलंबित किए गए डॉक्टरों ने ड्यूटी में रियायत दिए जाने की मांग की थी. जिसके बाद करक ने उन्हें चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह के पास भेजा. उक्त डॉक्टरों ने सिंह और डॉ एपीएन झा के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1952 नए मामले, कुल केस 18770 हुए
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, हंदवाड़ा में एनकाउंटर जारी