रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दो लडकियों से छेड़खानी के सिलसिले में बुधवार को दो और युवक गिरफ्तार हुए. यूपी पुलिस हेडक्वार्टर के प्रवक्ता ने बताया कि नदीम और सरफराज को रामपुर में पुलिस ने गिरफ्तार किया. छेडखानी के सिलसिले में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिसमें नौ आरोपियों को पहले ही पकड़ा जा चुका था. जबकि एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस मामले दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं.


आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी में पुलिस


यूपी के रामपुर में सरेआम दो लड़कियों से की गई छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी सहित 11 अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. आरोपियों पर दलित एक्ट भी लगाया गया है. इसके साथ ही पुलिस सभी आरोपियों पर एनएसए लगाने की तैयारी में है. आपको बता दें कि इस मामले में 2 आरोपी अब भी फरार हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़कों के एक समूह को टांडा कस्बे के एक गांव में दोनों लडकियों से छेडखानी करते दिखाया गया है. एक लड़के ने तो सारी हदें पार करते हुए एक लड़की को गोद में उठा लिया था. लड़कियां लगातार लड़कों से छोड़ देने की फरियाद कर रही हैं लेकिन आरोपियों पर उसका कोई असर नहीं हुआ बल्कि कुछ लड़के घटना की वीडियो बनाने में लगे हुए थे. मामला 27 मई को दर्ज किया गया था.


बीजेपी विधायक राजबाला का विवादित बयान


छेड़छाड़ की पीड़ित लड़की के परिवार से मिलने पहुंची बीजेपी विधायक राजबाला ने विवादित बयान देकर खुद की सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया. राजबाला ने कहा कि जिला प्रशासन पर अभी भी समाजवादी पार्टी का जो रंग चढ़ा हुआ था, वो अभी उतरा नहीं है. उनकी ढील की वजह से ये घटना हुई है.


एनएसए लगाने की तैयारी में है पुलिस


इस मामले में रामपुर के एसपी विपिन टांडा ने बताया कि अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों पर दलित एक्ट भी लगाया गया है. इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों पर एनएसए लगाने की तैयारी में है.


वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी कर दिया वायरल


रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में कुछ मनचलों ने अपने दोस्त के साथ जा रही युवतियों के साथ छेड़छाड़ की. मनचलों ने न केवल युवतियों से छेड़छाड की, बल्कि अश्लीलता करते हुए उनके कपड़े फाड़ने और उठा ले जाने की कोशिश की और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.


मुख्य आरोपी शाहनवाज सहित 14 लोगों पर केस दर्ज


वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मनचलों पर कार्रवाई शुरू की और टांडा थाना के उप निरीक्षक सुंदर लाल की तहरीर पर मुख्य आरोपी शाहनवाज सहित 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया, जिसके बाद रविवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं सोमवार को तीन आरोपी सद्दाम, दानिश और एक अन्य को गिरफ्तार किया है.