नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर बीते छह महीनों में तेज गति वाले 92 हजार 836 वाहनों का चालान किया गया है. वहीं तय गति सीमा 100 किलोमीटर से ज्यादा की गति से बस चलाने वाले 13 बस चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा रहा है. इन बस चालकों ने 64 बार नियम का उल्लंघन किया है.
जनपद गौतम बुद्ध नगर के एसपी यातायात अनिल कुमार झा ने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए 16 अप्रैल वर्ष 2018 से यमुना एक्सप्रेस वे पर ई- चालान शुरू किया गया है.
एसपी ने बताया कि 6 माह के अंदर यमुना एक्सप्रेसवे पर 92 हजार 836 वाहन चालकों ने नियमों का उल्लंघन किया. जिनका चालान किया गया है.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार के कारण कई वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं. एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लोग जान गंवा बेठते हैं. आए दिन यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट की खबरें आती रहती हैं.
बता दें कि पिछले साल नवंबर में दिल्ली-एनसीआर में छाए घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो जगह दर्जनभर गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं. इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.