लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर आज 93 कैदियों को रिहा करेगी. सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर 93 ऐसे कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है जो अपनी सजा की अवधि तो पूरी कर चुके हैं, लेकिन जुर्माना अदा ना कर पाने की वजह से अभी भी जेल में हैं.


प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद ऐसे कुल 135 कैदियों में से इन 93 बंदियों को चुना गया है, जो किसी अन्य मुकदमे में सजायाफ्ता नहीं हैं. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी साल 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से सांसद चुने जा चुके हैं.

 काफी समय से बीमार चल रहे वाजपेयी के जन्मदिन पर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता उन्हें निजी तौर पर बधाई देने के लिए जाते है. भारत रत्न अटल जी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. 2014 में केन्द्र में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार और बीजेपी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रुप में मनाती है.