By: एबीपी न्यूज, एजेंसी | Updated at : 17 Sep 2018 04:23 PM (IST)
गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी स्थित फैक्ट्री के बेसमेंट में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत होने का मामला सामने आया है.जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में काम करने वाले 3 लोग बेसमेंट में सफाई के लिए उतरे थे. इस दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते इन तीनों की कुछ ही देर में दम घुटने से मौत हो गई.
पुलिस के मुताबकि, तीनों सफाई के दौरान बेसमेंट में फंस गए और दम घुटने से इन तीनों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना के बाद एनडीआरएफ की भी टीम मौके पर पहुंच गई लोगों के शवों को बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सुबह करीब नौ बजे प्रवीण नाम का एक कर्मचारी टैंक गोदाम से सामाना लेने गया था. वहां उसकी हालत बिगड़ गई. कुछ देर बाद उसके पिता लवकुश उसे बचाने के लिए गए तो वह भी जहरीली गैसों से वहां बेहोश हो गए. पिता-पुत्र को बेहोश देख इनका पड़ोसी हृदय राज टैंक में दोनों को बचाने पहुंचा. वह भी टैंक की तेज गैस की वजह से उसी में बेहोश हो गया.
अचार बनाने वाले टैंक से कैमिकल की बदबू इतनी ज्यादा आ रही थी कि पुलिस को पहले घर के पीछे की दीवार तोड़कर गैस निकालनी पड़ी. तब जाकर तीनों लाशों को निकाला जा सका. SDM का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये फैक्ट्री अवैध लग रही है. FIR दर्ज हो गई है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनको अचार फैक्टरी जैसे किसी काम की जानकारी नहीं थी.
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं फैक्ट्री मालिक से भी इस संबंध में पूछताछ चल रही है कि आखिर बेसमेंट में इन तीनों को बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाई करने के लिए क्यों भेजा गया था.
Devendra Fadnavis Oath: देवेंद्र फडणवीस समेत इन नेताओं का शपथ ग्रहण आज, PM मोदी भी होंगे शामिल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Mahoba Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां, डिवाइडर से टकराई दूल्हे के दोस्त की कार, दो की मौत
Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में टूटा रिकॉर्ड, 16 सालों में बुधवार रहा मुंबई का सबसे गर्म दिन, अब कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Home Guard: दिल्ली के युवाओं के लिए बड़ी खबर, 15 हजार होमगार्ड की होगी भर्ती, LG ने दी मंजूरी
Maharashtra Oath Ceremony Live: देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ, PM मोदी समेत ये नेता होंगे शामिल
'भैया, एतना उपलब्धि है थोड़ा टाइम लगी', संसद में रवि किशन के भोजपुरी अंदाज पर लगने लगे ठहाके
Samantha Ruth Prabhu Post: 'लड़की की तरह लड़ो', एक्स हसबैंड नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी वाले दिन समांथा ने किया ये पोस्ट
हरभजन सिंह और एमएस धोनी के बीच में आई दरार? 10 साल से नहीं हुई बात; खुल गया बड़ा राज
क्रिकेट के मैदान का "सूर्यवंशी" किस क्लास में पढ़ाई करता है?