गोरखपुरः उत्‍तर प्रदेश में चल रही दो दिवसीय 'VDO' की परीक्षा में सॉल्‍वर गैंग के सक्रिय होने की सूचना के बाद से STF ने अपना जाल बिछा रखा है. सॉल्‍वरों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम परीक्षा के दौरान कड़ी जांच कर रही है. दो दिवसीय परीक्षा के पहले दिन STF को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने गोरखपुर के एक सेंटर पर जांच के दौरान एक सॉल्‍वर को गिरफ्तार किया है.


गोरखपुर STF ने 22 और 23 दिसंबर को दो भाग में होने वाली परीक्षा में सुबह की शिफ्ट में एक सॉल्‍वर को गिरफ्तार किया है. STF जब शाहपुर इलाके के धरमपुर में विमल माण्‍टेंसरी गर्ल्‍स इंटर कालेज पर पहुंची, तो वहां आजमगढ़ के मोलानीपुर मुताकल्‍लीपुर के रहने वाले अभ्‍यर्थी विकास कुमार पुत्र दयाराम भास्‍कर की जगह परीक्षा दे रहे माधोपुर पटना बिहार के रहने वाले मनीष कुमार को रंगे-हाथ गिरफ्तार कर लिया. STF के आल‍ाधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. पूरे गैंग को पकड़ने के लिए STF की कई टीम रवाना कर दी गई है.


'ऑफर' मिला तो चाचा शिवपाल SP-BSP गठबंधन में जरूर शामिल होंगे- अपर्णा यादव

STF की पूछताछ में सॉल्‍वर मनीष कुमार ने बताया है कि वो आजमगढ़ के रहने वाले विकास कुमार की जगह पर परीक्षा दे रहा था. STF उससे आगे की पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसके गैंग का जाल कहां तक फैला हुआ है. यूपी में यूपीएसएसएससी की ओर से ग्राम्‍य विकास अधिकारी, ग्राम्‍य पंचायत अधिकारी और समाज कल्‍याण पर्यवेक्षक प्रतियोगात्‍मक परीक्षा 2018 का आयोजन किया गया है.


ये परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे और दोहपर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई है. इस परीक्षा में 23,016 अभ्‍यर्थी अलग-अलग परीक्षा केन्‍द्रों पर सम्मिलित होंगे. योगी सरकार की सख्‍ती के बाद से ही विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ को रोकने के लिए काफी सख्‍ती बरती जा रही है.



VIDEO: Exclusive: 23 साल बाद रिहा हुआ तंदूर कांड का दोषी सुशील शर्मा, बोला- आवेश में आकर अपराध हो गया