नई दिल्ली: बीजेपी का दामन छोड़कर आज अभिनेता और राजनेता शत्रुध्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगे. वह 11.30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होंगे. शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार होंगे. उनका पटना साहिब सीट से दूसरा लोकसभा कार्यकाल है. इस बार बीजेपी ने इस संसदीय क्षेत्र से उनके बजाए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसी वजह से वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
करीब तीन दशक से बीजेपी से जुड़े रहे दिग्गज नेता और हिंदी सिनेमा के जाने-माने नाम शत्रुघ्न सिन्हा लगातार बीजेपी में रहते हुए पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नीतियों पर हमलावर रहे. माना जा रहा है कि इसी वजह से इस बार पार्टी ने पटना साहिब से उनको टिकट नहीं दिया. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह दूसरे दलों में शामिल हो सकते हैं. बिहार में महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी, हम, एलजेडी और वीआईपी शामिल है.
पटना साहिब की सीट पर अंतिम और सांतवें चरण में चुनाव होंगे. 19 मई को यहां वोटिंग होगी. बिहार में लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होने वाला है. पहले चरण में मतदान 11 अप्रैल को और सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी. इस दिन यह तय हो जाएगा कि दिल्ली में सत्ता किसे मिलती है.
पटना के लोकसभी सीट के बारे में जान लीजिए यह बातें
- पटना जिले में लोकसभा की दो सीटें आती हैं. एक पटना साहिब और दूसरा पाटलिपुत्र लोकसभा सीट है.
- पटना जिले की लोकसभा की दोनों सीटों पर 2014 में बीजेपी की जीत हुई थी.
- पटना जिले में विधानसभा की कुल 14 सीटे हैं.
- विधानसभा की 14 सीटों में से 2014 में बीजेपी को 7 सीटों पर, आरजेडी को 4 सीटों पर, 1-1 सीट पर कांग्रेस, जेडीयू और निर्दलीय को जीत मिली थी.
पटना साहिब लोकसभा सीट का इतिहास
- 1952 और 1957 में कांग्रेस के सारंगघर सिन्हा पटना से सांसद चुने गए.
- 1962 में कांग्रेस की रामदुलारी सिन्हा सांसद बनीं.
- 1967 और 1971 में सीपीआई के रामावतार शास्त्री जीते.
- 1977 में भारतीय लोकदल (जनता पार्टी) के महामाया प्रसाद सिन्हा जीते.
- 1980 में सीपीआई के रामावतार शास्त्री फिर सांसद चुने गए.
- 1984 में कांग्रेस पार्टी चन्द्रेश्वर प्रसाद ठाकुर चुनाव जीते.
- 1989 में बीजेपी के टिकट पर शैलेन्द्र नाथ श्रीवास्तव सांसद बने.
- 1991 और 1996 में जनता दल के राम कृपाल यादव चुनाव जीते.
- 1998 और 1999 में बीजेपी के चन्द्रेश्वर प्रसाद ठाकुर चुनाव जीते.
- 2004 में आरजेडी के टिकट पर राम कृपाल यादव सांसद चुने गए.
- 2009 के लोकसभा चुनाव के पहले परिसीमन में पटना लोकसभा सीट दो लोकसभा सीट पटना साहिब और पाटलिपुत्र में बांट दी गई.
- 2009 में पटना साहिब से बीजेपी के शत्रुघन सिन्हा और पाटलिपुत्र से जेडीयू के रंजन प्रसाद सिन्हा चुनाव जीते.
- 2014 में पटना साहिब से बीजेपी के शत्रुघन सिन्हा और पाटलिपुत्र से बीजेपी के राम कृपाल यादव सांसद चुने गए.
जातिगत समीकरण
- पटना लोकसभा सीट पर एससी समाज के लगभग 16 फीसदी वोटर हैं.
- मुस्लिम समाज के लगभग 8 फीसदी वोटर हैं.
- चार लाख से अधिक कायस्थ वोटर यहां हैं.
- पटना महानगर में कायस्थों की बड़ी आबादी है
- पटना साहिब की चार विधानसभा सीट दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार और पटना पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कायस्थों की बड़ी आबादी है.
यह भी देखें