नोएडा: किसी बच्चे के लिए उसकी मां कितना मायने रखती है इसका शायद ही कई जवाब हो. ऐसा ही एक मामला नोएडा में सामने आया जिसे जानकर लोग हैरान रह गए. मां की मौत के सदमे को उनकी बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई और अपने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 46 में रहने वाली 78 वर्षीय सरोज सचदेवा की बीती रात को हार्ट एटैक के चलते मौत हो गई.
थाना प्रभारी ने बताया कि मां की मौत के सदमे को उनकी 40 वर्षीय बेटी रेणुका सचदेवा बर्दाश्त नहीं कर पाई. आज तड़के उसने अपने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. सिंह ने बताया कि रेणुका अविवाहित थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस घटना के बाद आस-पास गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है. हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.