इलाहाबाद: लोगों से भरी हुई थी ट्रेन, गर्मी से घुट गया बच्ची का दम
लोगों का कहना है ट्रेन काफी देर आउटर पर खड़ी थी और लगभग 12 घंटे की देरी से इलाहाबाद पहुंची. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि रेल का कोच यात्रियों से भरा पड़ा था और अत्यधिक गर्मी में दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई.
इलाहाबाद: यूपी के इलाहाबाद में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां लोगों से भरी ट्रेन में अत्यधिक गर्मी से एक 5 महीने की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के एस-8 स्लीपर कोच में अपने माता-पिता के साथ यात्रा कर रही थी.
दम घुटने से बच्ची की मौत
लोगों का कहना है ट्रेन काफी देर आउटर पर खड़ी थी और लगभग 12 घंटे की देरी से इलाहाबाद पहुंची. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि रेल का कोच यात्रियों से भरा पड़ा था और अत्यधिक गर्मी में दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई. पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जिले का रहने वाला है.
डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही थी. बच्ची की मौत से दुखी परिजनों का आरोप है कि रेलगाड़ी इलाहाबाद में दो घंटे से अधिक समय तक रुकी, जिससे बच्ची की हालत खराब हो गई.
यात्रियों ने सुबह 8.38 बजे डिप्टी एसएस कामर्शियल के पास आकर बताया कि बच्ची की तबीयत बहुत खराब है. डिप्टी एसएस ने तुरन्त रेलवे अस्पताल को सूचित किया. उसके बाद यात्री बच्ची को लेकर डफरिन हास्पिटल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सह-यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि चिकित्सा सहायता के अनुरोध के बावजूद, ट्रेन टिकट कलेक्टर समेत किसी ने भी उनकी जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया.