हरदोई: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही कानून व्यवस्था के चुस्त-दुरुस्त होने का दावा करे लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल परे हैं. उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां महज पान मसाले की एक पुड़िया उधार ना देने पर साठ साल के वृद्ध की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पान मसाले की पुड़िया के उधार जैसे मामूली बात पर गांव में कत्ल की वारदात के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महज पान मसाले की एक पुड़िया के लिए वृद्ध की पीट-पीटकर कत्ल करने वाले एक ही परिवार के दो बेटों और बाप की तलाश में जुटी हुई है.


महज एक पान मसाले की पुड़िया उधार देने से मना करने पर क्या कोई किसी की जान ले सकता है शायद आपको इस बात पर अचरज लगे लेकिन हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली के जलालपुर गांव में एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया.


जलालपुर गांव के रहने वाले साठ साल के वेदराम अपने घर पर ही एक छोटी मोटी दुकान चलाते थे. बुधवार रात को उनके ही पड़ोस में रहने वाला एक लड़का सोनू उनकी दुकान पर पान मसाले की पुड़िया उधार लेने पहुंचा तो वेद राम ने पान मसाले की पुड़िया उधार देने से मना कर दिया. जिसके बाद वेदराम और सोनू में कुछ बहस होने लगी जिसके बाद सोनू ने वृद्ध की पीटना करना शुरू कर दिया. इस बीच सोनू के पिता और भाई पिंटू भी मौके पर पहुंच गए और तीनों लोगों ने मिलकर वेदराम की लाठी डंडों से जबरदस्त पिटाई कर दी


गांव के लोग वेद राम को पिटता देखकर मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकले. तीनों की पिटाई से बुरी तरह घायल वेद राम को जब तक इलाज के लिए अस्पताल लाने की तैयारी होती उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. एक पान मसाले की पुड़िया के लिए कत्ल की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.