नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सर्दी के कहर से बचने के लिए जलाए गए अलाव से एक मासूम की मौत हो गई. घर में बेहोश मिलने पर मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि कमरे में वेंटिलेशन के कोई इंतजाम नहीं थे जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है.


गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में महिला समेत चार बच्चे सुबह घर में बेहोश पाए गए. आनन-फानन में सभी को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक कमरे में सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाया गया था जिससे गैस बनने से सब की हालत बिगड़ गई.


घटना के बाद से ही परिवार में मातम का माहौल है. रिश्तेदारों ने बताया कि सर्दी से बचने के लिए रेणु अपने बच्चों के साथ अलाव जलाकर सो रही थी. जब उसका पति घर आया तो उसने सभी को बेहोश पाया. जिसके बाद उन सभी को दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रेणु समेत उसके तीन बच्चों की जान तो बच गई लेकिन उसके एक बेटे अनमोल की मौत हो गई.


वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार ने सर्दी से बचने के लिए कमरे में लकड़ी जलाई थी और कमरे में वेंटिलेशन का कोई इंतजाम नहीं था. जिसके कारण दम घुटने से कमरे में सो रहे सभी लोग बेहोश हो गए. इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है.


ये भी पढ़ें


योगी की चेतावनी के बाद कांग्रेस नेता सिंघवी भी बोले- ‘आजादी’ के नारों की प्रदर्शन में कोई जगह नहीं

स्कूल प्रेयर में बच्चा चूस रहा था 'लॉलीपॉप', सहवाग बोले- इसका अलग ही जलवा है