शाहजहांपुर: झूले में उतरा आया करेंट, मौत की नींद सो गया अयान
पुलिस के मुताबिक झूले में करंट फैलने से झूला झूल रहे एक दर्जन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए जबकि अयान बेग (12) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है. सभी घायल बच्चे सात से 12 वर्ष की आयु के हैं.
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में उर्स के मेले में लगे झूले में करंट आ जाने से उसमें झूल रहे एक दर्जन बच्चे झुलस गए जबकि एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. थाना कटरा प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि थाना अंतर्गत फीलनगर गांव में उर्स का मेला लगा हुआ था जिसमें तमाम बच्चे स्प्रिंग जंपिंग वाला झूला झूल रहे थे. इसी दौरान झूले से उछल रहा एक बच्चा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन के ढीले तारों से छू गया जिसके चलते पूरे झूले में करंट फैल गया.
पुलिस के मुताबिक झूले में करंट फैलने से झूला झूल रहे एक दर्जन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए जबकि अयान बेग (12) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है. सभी घायल बच्चे सात से 12 वर्ष की आयु के हैं.
वहीं दूसरी ओर झूले में करंट फैलते ही झूला स्वामी फरार हो गया. अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है और मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुसिल लगातार झूला मालिक की तलाश में लगी हुई है. सबके मन में यही सवाल है कि जब वहां से हाईटेंशन तार गुजर रही थी तो वहां झूला क्यों लगाया गया. इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा.