बरेली: शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के नंदोसी गांव में मंदिर जाते समय आठ वर्षीय बालक पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोग मदद को पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को भगाकर घायल किशोर को निजी अस्पताल ले जाया गया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.


ताज महल के संरक्षण को लेकर यूपी सरकार पर बिगड़ा सुप्रीम कोर्ट, कहा - सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए


कुत्तों ने उसके शरीर पर कई जगह दांत गड़ा दिए


मीरगंज क्षेत्र के मुहम्मदगंज गांव निवासी ओम प्रकाश का बेटा रजित कल सुबह अपनी मां गुड्डी के काम पर निकलने के बाद मंदिर में प्रसाद लेने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. बचने के प्रयास में किशोर जमीन पर गिर गया. कुत्तों ने उसके शरीर पर कई जगह दांत गड़ा दिए.


हाईकोर्ट ने ठुकराई माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग


अस्पताल ले जाते समय हो गई मौत


घटना के बाद उसकी मां गुड्डी भी पहुंच गईं. अस्पताल ले जाया गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.


प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि उनके क्षेत्र में बच्चे को आवारा कुत्तों द्वारा नोच कर घायल करने की सूचना मिली है. परिजन स्वयं ही उसे निजी अस्पताल ले गए थे.बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसडीएम सदर से घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है.