मेरठ: मेरठ के रक्षापुरम से एक दिल कंपा देने वाला मामला सामने आया है. एप्सनोवा अस्पताल में एक बच्ची ने जन्म लिया लेकिन उसकी मां ने दम तोड़ दिया. परिवार के लोग बच्ची को वहीं छोड़ कर चले गए. सात दिन बाद भी कोई बच्ची को लेने नहीं पहुंचा. परिवार से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. माना जा रहा है कि लड़की होने के कारण शायद कोई उसे लेने नहीं आया.

अस्पताल एक एक अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल की शाम बिजनौर की रहने वाली एक महिला को उसके परिजन यहां लाए थे. ऑपरेशन से महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका.

एएमयू में लगे 'आजादी' के नारे, वीडियो हुआ वायरल

महिला के परिजन उसका शव अपने साथ ले गए लेकिन बेटी को वेंटीलेटर पर ही छोड़ गए. बच्ची पैदा होने के काफी देर तक रोई नहीं थी और उसे सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी इसलिए उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था.

डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की तबियत में सुधार हो रहा है और जल्द ही बच्ची ठीक हो जाएगी. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बच्ची के परिजनों से संपर्क करने की हर संभव कोशिशें की गईं लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.

माना जा रहा है कि परिजन शायद लड़की होने के कारण उसे छोड़ कर चले गए हैं. अस्पताल के लोगों ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान बच्ची की सेहत पर है.