जयपुर: कोरोना वायरस के खतरे के बीच लोगों को मास्क की ज्यादा जरूरत पड़ रही है. वहीं मजबूरी का फायदा उठाकर इसकी कालाबाजारी कर रहे हैं लेकिन जयपुर में एक डॉक्टर दंपत्ति ने मिसाल पेश की है. ये दोनों अपनी ड्यूटी से समय निकालकर लोगों के लिए मास्क बना रहे हैं ताकि जरूरतमंद लोगों तक ये मास्क निशुल्क पहुंचाए जा सकें.


जयपुर के नारायणा हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ पृथ्वी गिरी और उनकी पत्नी रेडियोलॉजिस्ट डॉ दीपिका गिरि गोस्वामी दोनों अपनी ड्यूटी के अलावा समय निकालकर दो छोटी बेटियों और घर के अन्य सदस्यों के साथ मास्क बना रहे हैं, ताकि लोगों में ये मास्क निशुल्क बांटे किए जा सकें.


खास बात ये हैं कि डॉक्टर दीप्ति के घर पर ना तो सिलाई मशीन हैं और ना ही उन्होंने अपने जीवन में इससे पहले कभी सिलाई मशीन चलाई थी, लेकिन मास्क बनाने के लिए इन दोनों ने पहले अपनी सोसाइटी के एक घर से पहले सिलाई मशीन मांगी और फिर उन्हें अस्पताल जो मास्क मिला था उसकी बनावट को समझा. इसके बाद बाजार से इन लोगों ने कपड़ा खरीदा और अपनी दोनो बेटियों को साथ लेकर मास्क बनाने शुरू किए.


पहले दिन इस दंपत्ति ने करीब सत्तर मास्क बनाए और इन मास्क को उन लोगों में बांटा जो आज इसकी कीमत अदा नहीं कर सकते. जैसे अपनी बिल्डिंग के चोकीदार, माली और घरों में काम करने वाली महिलाए. डॉ दीप्ति और डॉ पृथ्वी के इस काम देखकर उनकी सोसाइटी में रहने वाले दूसरे लोग भी मास्क बनाने के काम में उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.


ये भी पढ़ें


कोरोना संकट के बीच दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, हुआ ये बड़ा फैसला

जनता कर्फ्यू के दौरान ना हों परेशान, एक क्लिक में जानें काम की सभी जरूरी खबरें