दहेज को लेकर पत्नी से हुई कहासुनी, पति ने गुस्से में अपनी ही सात साल की बेटी को उतारा मौत के घाट
थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि मां ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि दहेज को लेकर विवाद के बाद उसने घर छोड़ दिया जिसके बाद उसके पति इमरान ने उनकी बेटी पलक की हत्या कर दी. पुलिस ने घटना के संबंध में इमरान और उसके दो भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मुजफ्फनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पिता का एक घिनौना चेहरा सामने आया है जहां दहेज को लेकर हुई कहासुनी के बाद पत्नी के घर छोड़ने पर पिता ने सात वर्षीय लड़की की कथित तौर पर हत्या कर दी.पुलिस ने बताया कि यह घटना कल कैराना शहर में हुई.
थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि मां ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि दहेज को लेकर विवाद के बाद उसने घर छोड़ दिया जिसके बाद उसके पति इमरान ने उनकी बेटी पलक की हत्या कर दी. पुलिस ने घटना के संबंध में इमरान और उसके दो भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अपराध का एक और मामला कानपुर के ककवन इलाके में सामने आया है एक 38 साल की महिला को उसके घर में अज्ञात लोगों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी. महिला की पहचान सरला देवी के रूप में हुई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि महिला कल रात अपने दो बच्चों के साथ घर की छत पर सो रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसा और उसके सिर पर गोली मार दी.