बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मासूम बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है. पांच दिन पहले छह साल की बच्ची से रेप का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यान रात में मां के साथ घर के बाहर सो रही एक चार साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है.
मुन्ना बजरंगी की हत्या से सहमे मुख्तार अंसारी, दो दिन से बैरक से नहीं निकले बाहर
नशे की हालत में गिरफ्तार किए गए दोनों युवक
पुलिस उपाधीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने बताया, "गिरवां थाने के एक गांव में मंगलवार और बुधवार की रात करीब ढाई बजे अपनी मां के साथ घर के बाहर सो रही चार साल की बच्ची को गांव के ही दो युवक कल्लू माली (26) और नत्थू शर्मा (30) उठा ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को खोजबीन के दौरान नशे की हालत में बच्ची सहित गिरफ्तार कर लिया है."
यूपी वालों के लिए राहत की खबर, इन जिलों में होगी बारिश
कानपुर रेफर कर दी गई है पीड़ित बच्ची
उन्होंने बताया, "पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया है."
रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
उन्होंने बताया, "बच्ची की मां की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है."
मंदिर में प्रसाद लेने जा रहा था बच्चा, कुत्तों ने बना लिया शिकार
पहले भी सामने आए थे ऐसे मामले
यहां बता दें कि सात जुलाई की रात शहर कोतवाली क्षेत्र की अतर्रा चुंगी चौकी के पास सड़क किनारे अपने परिवार के साथ सो रहीं छह साल और आठ साल की दो बच्चियों का एक ई-रिक्शा चालक ने अपहरण कर लिया था. आठ साल की बच्ची तो किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर भाग गई थी, लेकिन उसने छह साल की बच्ची को अपनी हवश का शिकार बना डाला था.