कानपुर: कानपुर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां लड़की का का प्रेमी शादी का झांसा देकर अपने दोस्तों के साथ उसे शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए बाध्य करता था. नाबालिग के परिजनों ने ये आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल में इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी और नाबालिग का मेडिकल भी कराया जा रहा है.
कोतवाली क्षेत्र स्थित सरसैया घाट में रहने वाले 13 साल की नाबालिग (काल्पनिक नाम- नेहा) नानी के घर पर रहती थी. क्षेत्र में रहने वाले मनीष पाण्डेय से उसकी दोस्ती थी और दोनों मोबाइल पर बातें किया करते थे और चोरी चुपके मिलते थे. बीते एक हफ्ते से नाबालिग थोड़ी परेशान दिखाई दे रही थी.
जब उसकी मां ने उससे परेशानी का कारण पूछा तो नेहा ने सारी बात बताई. नेहा की बातें सुनकर उसकी मां हक्की बक्की रह गईं. नेहा की मां ने इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल में की, तब जाकर कोतवाली पुलिस बीते सोमवार को जांच के लिए पहुंची.
पीड़िता की मां ने बताया कि मनीष पाण्डेय नाम के लड़के से बेटी फोन पर बात करती थी. दोनों की दोस्ती लगभग एक साल से थी, वो बेटी को शादी का झांसा देता था और उसका शारीरिक शोषण करता था. इतना ही नहीं वो नेहा को अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए बाध्य करता था.
आरोप है कि बहुत से युवकों से मनीष ने नेहा को संबंध बनाने के लिए बाध्य किया. पीड़ित की मां ने कहा कि यह सभी बहुत ही दबंग किस्म के लोग हैं, आए दिन मारपीट करना ही इनका काम है. इसलिए हम लोग डायरेक्ट पुलिस के पास नहीं आए और जनसुनवाई पोर्टल में इसकी शिकयत की. मेरी बेटी ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं.
कोतवाली सीओ अजय कुमार के मुताबिक एक नाबालिग लड़की और उसके परिजनों ने दो युवकों पर रेप का आरोप लगाया है. इस घटना की जांच की जा रही है और उसकी तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.