महराजगंज: उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर के बगल के जनपद महराजगंज में दुष्कर्म के बाद छेड़खानी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में स्कूल ड्रेस पहनी एक स्कूली छात्रा के साथ कुछ लड़के छेड़छाड़ कर रहे हैं.

मामला हफ्ते भर पहले का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पीड़िता गांव के ही अपने एक जानने वाले के साथ घूमने गई थी तभी उसका साथी अपने जानने वाले दो लड़कों को अपने साथ ले गया. परिवार का आरोप है कि रास्ते में मौका पाकर वो लड़के पीड़िता को जंगल में ले गए. तीनों में से एक लड़का पीड़िता के साथ जबरजस्ती करने लगा और झाड़ियों ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

लड़की चिल्लाने लगी कि तभी चिल्लाने की आवाज सुनकर आधा दर्जन की संख्या में युवक वहां आ गए और लड़का-लड़की को पकड़ लिया. बीच में मौका पाकर युवक के साथ आए उसके साथी वहां से फरार गए और वहां आए लड़के वीडियो बनाकर लड़का-लड़की से सौदेबाजी करने लगे. वहां आए युवकों ने पहले तो लड़की और लड़के के सारे पैसे ले लिए और बाद में और पैसे की बात कहकर उन्हें छोड़ दिया. हफ्ते भर बीत जाने के बाद पैसा न मिलने पर उन युवकों ने वीडियो वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पीड़िता के परिजनों तक पहुचीं, जिसके बाद सारा मामला सामने आया. पीड़िता के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह एक लड़की और उसका साथी लड़कों से वीडियो न बनाने की भीख मांगता दिख रहा है, लेकिन इन युवकों पर इसका कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है. लड़की का साथी युवकों के पैर भी पकड़ रहा है पर वो अपनी जिद पर अड़े हुए हैैं.