मेरठ: फेसबुक पर हुई दोस्ती, नौकरी देने के बहाने किया बलात्कार फिर हाइवे पर फेंका
युवती के मुताबिक फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती अनुज गुर्जर नाम के शख्स से कुछ महीने पहले हुई थी. युवती देहरादून की निवासी है और वहां मार्केटिंग का जॉब करती है. फेसबुक फ्रेंड ने खुद को बड़ा कारोबारी बताकर अपने ऑफिस में असिस्टेंट की नौकरी देने का वादा किया और उसे मेरठ बुला लिया.
मेरठ: मेरठ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक प्रापर्टी डीलर ने खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताकर देहरादून की एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर ली. उसे अपने ऑफिस में नौकरी देने के नाम पर मेरठ बुलाया और दोस्त के फ्लैट में बंधक बनाकर तीन दिन तक उसके साथ रेप किया. कार से हाइवे पर फेंके जाने के बाद पीड़िता थाने पहुंची. और अब पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच कर रही है.
देहरादून निवासी एक युवती शनिवार की शाम मेरठ के कंकरखेड़ा थाने पहुंची. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को उसने आपबीती बताई और अनुज गुर्जर नाम के प्रापर्टी डीलर के खिलाफ केस दर्ज कराने की गुहार की. घटनाक्रम के मुताबिक पुलिस ने वारदात का होना टीपीनगर थाने में पाया और युवती को थाने से भेज दिया. इसके बाद युवती ने टीपीनगर थाना जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई..
युवती के मुताबिक फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती अनुज गुर्जर नाम के शख्स से कुछ महीने पहले हुई थी. युवती देहरादून की निवासी है और वहां मार्केटिंग का जॉब करती है. फेसबुक फ्रेंड ने खुद को बड़ा कारोबारी बताकर अपने ऑफिस में असिस्टेंट की नौकरी देने का वादा किया और उसे मेरठ बुला लिया. मेरठ में अनुज से मिली युवती की एक होटल में मुलाकात हुई और फिर अनुज उसे अपने दोस्त के फ्लैट में लेकर गया. युवती के मुताबिक अनुज ने उसके साथ बलात्कार किया.
रेप की घटना के बाद अनुज ने इसी फ्लैट में तीन दिन तक युवती को बंधक बनाकर रखा और उसे ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर देता रहा जिससे युवती बेहोशी की हालत में रही. दुष्कर्म का विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई. शुक्रवार को अनुज अपनी गाड़ी में उसे डालकर नेशनल हाइवे पर फेंक आया. पीड़िता के मुताबिक वह आत्महत्या करना चाहती थी लेकिन उसकी एक सहेली ने उसे पुलिस की मदद लेने की सलाह दी.
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटनाक्रम कई दिनों का है और वारदात का होना दौराला, कंकरखेड़ा और टीपीनगर थानाक्षेत्र में होना बताया गया है. टीपीनगर में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है. पूरे मामले की गहनता से तहकीकात की जा रही है. पीड़िता का मेडीकल परीक्षण भी कराया जा रहा है. तथ्यों के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.