कानपुर: बीते 27 जून 2018 को दिन दहाड़े बाइक से जा रही बीबीए की छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. दरअसल यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही प्रेमी ने की थी. प्रेमिका बाइक ड्राइव कर मार्केट से लौट रही थी तभी रास्ते में उसके प्रेमी ने उसे रोका. दोनों में बहस हुई इसके बाद प्रेमी ने तमंचा निकाला और उसकी कनपटी पर गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया. वहीं छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी थी, इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी थी. पुलिस ने घटना का खुलासा किया, आरोपी प्रेमी ने कहा कि उसे अपने किए पर जरा भी अफ़सोस नहीं है. हद तो तब हो गई जब उसने कहा कि यह हत्या उन लड़कियों के लिए मैसेज है जो लड़को का यूज करती है.
एक साल से चल रहा था कुलदीप और शबनम का अफेयर
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र स्थित राधना मोड़ के पास बीबीए की छात्रा शबनम (19) को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. शबनम निवादा दासा गांव की रहने वाली थी शबनम का गांव में ही रहने वाले कुलदीप से अफेयर था. कुलदीप और शबनम का अफेयर एक साल से चल रहा था. इसकी चर्चा पूरे गांव में थी, कुलदीप ने शबनम को मोबाइल फोन और पढ़ाई के लिए उसकी फीस 13 हजार रुपए जमा की थी.
कुलदीप ने कहा- शबनम मुझे इग्नोर कर रही थी
कुलदीप ने बताया कि मैं शबनम को बहुत प्यार करता था और वो भी मुझे बहुत प्यार करती थी. लेकिन बीते कुछ महिनों से शबनम मुझे इग्नोर कर रही थी, वह मुझसे मोबाइल पर भी बात नहीं करती थी. मैंने शबनम से कई बार बात करके यह जानने की कोशिश भी की लेकिन वो हमेशा गोल मोल बात कर के मुझे बेवकूफ़ बना रही थी. मैंने शबनम के कालेज के दोस्तों और वहां जाकर पता किया तो मुझे जानकारी मिली कि उसकी किसी और लड़के से दोस्ती कर ली थी. शबनम उसी से मोबाइल पर बात करने में बीजी रहती थी, जब भी मैं उसे फोन करता था तो उसका फोन इंगेज जाता था.
सरेआम मार दी गोली
यह सब मुझसे देखा नहीं जा रहा था. मैंने कई बार शबनम को समझाने का भी प्रयास किया. लेकिन उसकी समझ में नही आ रहा था, बीते 27 जून को जब मुझे पता चला कि शबनम बाइक लेकर मार्केट गयी है. मैं शबनम का राधना मोड़ पर बाइक से इंतजार कर रहा था. जब शबनम राधना मोड़ के पास आई तो मैंने उसे रोका और शबनम से पूछने लगा कि तुम मुझसे क्यों बात नहीं कर रही हो. इस दौरान शबनम मुझसे तेज आवाज में बात करने लगी और मुझसे गाली दी. इस बात पर मुझसे गुस्सा आया और मैंने तमंचा निकाल कर उसे गोली मार दी और मै मौके से भाग निकला.
कुलदीप ने कहा- शबनम मुझे धोखा दे रही थी
कुलदीप कहना है कि शबनम मुझे धोखा दे रही थी, उसके लिए मैं सब कुछ करने के लिए तैयार था. उसको मोबाइल दिया, फीस के लिए पैसे दिए, उसे खर्च के लिए भी पैसे देता था. इसके बावजूद भी वह मुझे धोखा दे रही थी. मैंने इसी लिए उसे मारा था उसकी हत्या उन लड़कियों के लिए मैसेज है जो लड़को को यूज करती हैं. मुझसे शबनम को जान से मारने का जरा भी अफ़सोस नहीं है.
एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा के मुताबिक एक लड़की की हत्या हुई थी, उसकी हत्या लड़की के गांव में ही रहने वाले युवक ने की थी. दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध थे, हमारी टीम ने कुलदीप को हरियाणा सी गिरफ्तार किया है. वो तमंचा भी बरामद हुआ है जिससे हत्या की गयी थी, आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.