नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कथित रूप से आपत्तिजनक तस्वीर व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो दादरी का रहने वाला है.
दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राम सेन सिंह ने बताया कि हिंदू वाहिनी के संयोजक युवराज सिंह ने कल पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि हनीफ खान नामक शख्स ने व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भगवाधारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
शिकायत के अनुसार, हनीफ ने मुख्यमंत्री की एक मॉर्फ तस्वीर को व्हाट्सप्प ग्रुप पर वायरल कर दिया है. सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर हनीफ को आज गिरफ्तार कर लिया गया. उसे आज ही अदालत में पेश किया जाएगा.
इससे पहले अलीगढ़ के एक युवक को फेसबुक पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को लेकर विवादित पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.
ट्विटर पर पुलिस को मिली थी शिकायत
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद टप्पल के माधक गांव निवासी और बीजेपी समर्थक सोनवीर चौहान ने बुधवार देर शाम यूपी पुलिस, डीआईजी अलीगढ़, एसएसपी को ट्विटर से शिकायत की थी.
19 मार्च को फेसबुक पर डाला गया आपत्तिजनक पोस्ट
सोनवीर ने अपनी शिकायत में कहा था, "उनके फेसबुक अकाउंट पर मुख्यमंत्री योगी का विवादित पोस्ट टैग किया गया था, जो 19 मार्च को जीत सिंह (बुद्धिस्ट) के नाम की फेसबुक आईडी से पोस्ट किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी करते संदिग्ध आपत्तिजनक तीन फोटो डाले गए थे."