गोरखपुर: वायुसेना परिसर में संदिग्ध गिरफ्तार, नोट करता था अधिकारियों के बीच होने वाली बातचीत
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से गोरखपुर वायुसेना स्टेशन के नक्शे के अलावा कई ऐसे दस्तावेज बरामद किए गए हैं जिसमें वायुसेना के लड़ाकू विमानों की उड़ान का कार्यक्रम आदि गुप्त दस्तावेज शामिल थे.
गोरखपुर: वायुसेना के अधिकारियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.शाहपुर के इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ला ने बताया कि शनिवार को वायुसेना परिसर में अधिकारियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति शशिकांत झा को पकड़ा जिसके पास से लड़ाकू विमानों की उड़ान संबंधी कुछ दस्तावेज बरामद हुए थे.
विश्व हिन्दू परिषद ने कहा- हमें विश्वास है, अयोध्या में जल्द बनेगा राम मंदिर
लड़ाकू विमानों के उड़ने का समय आदि गुप्त दस्तावेज बरामद शुक्ला ने बताया कि इस व्यक्ति के पास से गोरखपुर वायुसेना स्टेशन के नक्शे के अलावा कई ऐसे दस्तावेज बरामद किए गए हैं जिसमें वायुसेना के लड़ाकू विमानों की उड़ान का कार्यक्रम आदि गुप्त दस्तावेज शामिल थे. इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के समर्थन में एसपी, कहा- इसकी शुरुआत 2019 से होनी चाहिए
गिरफ्तार किया गया व्यक्ति बिहार के बांका जिले का रहने वाला है पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति शशिकांत झा बिहार के बांका जिले का रहने वाला है. वह यहां शाहपुर इलाके दुर्गा मंदिर के पास किराए के कमरे में अपनी पत्नी के साथ रहता है. इस समय उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई है.
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड : इन सवालों के जवाब तलाश रही है पुलिस
अधिकारियों के बीच होने वाली बातचीत को बराबर नोट करता रहता था पुलिस की जांच में सामने आया है कि झा पहले वायुसेना के एक अधिकारी के घर पर रसोईये का काम करता था. उसने सितंबर 2017 तक वहां काम किया और वह वहां अधिकारियों के बीच होने वाली बातचीत को बराबर नोट करता रहता था.