बरेली: प्रदेश सरकार के अपराध पर लगाम लगाने के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं ताजा मामला बरेली का है जहां वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के घर के पास एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. गुस्साए परिजनों ने वित्त मंत्री के घर के सामने शव रखकर जाम लगा दिया. युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने घर के बाहर शराब पी रहे लोगों को शराब पीने से मना कर दिया था.
युवक ने घर के बाहर शराब पीने से किया था मना
ये मामला बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के घर के सामने का है.दरअसल वित्त मंत्री के घर के पास रहने वाले 22 साल का नन्हा उर्फ नन्हें की शुक्रवार रात काम से घर लौटा था तभी 3 युवक घर के बाहर शराब पीकर गालीगलौज कर रहे थे जब नन्हे ने शराब घर के बाहर पीने को मना किया. आरोप है कि विक्की ने चाकू से उसके पेट पर कई प्रहार किए और दो लोगों ने उसे पकड़ लिया. वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. सूचना पर पहुंचे घरवालों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हमलावरों की तलाश की लेकिन वे हाथ नहीं आए. शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
3 लोगों ने बीच सड़क पर चाकुओं से गोदकर की हत्या
नन्हें की मौत के खबर मिलते ही हत्यारोपी कल्लू और छोटू ने बारादरी थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है. दोपहर तक पुलिस उनको जेल भेजने की तैयारी में थी. इधर, मुख्य हत्यारोपी विक्की फरार है. इधर, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने पड़ोसियों के साथ कालीबाड़ी में जाम लगा दिया. वहीं इस मामले में प्रभारी एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
पुलिस की लापरवाही की वजह से हत्या
शहर के बीचों बीच कालीबाड़ी, गंगापुर, बाग ब्रिगटान और आजमनगर में कच्ची शराब और स्मैक का धंधा खूब होता है. कई घरों में कच्ची शराब खुलेआम बेची जाती है लेकिन पुलिस इन धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती. उल्टा थाने के सिपाही उनसे दोस्ती गाठते घूमते हैं. यही नहीं, लोग यहां बीच रोड पर खड़े होकर शराब पीते हैं लेकिन उनको कोई टोकता नहीं है.