औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार को हुई दलित रामकेश नाम के व्यक्ति की ईंटों से कुचलकर निर्मम हत्या में नया मोड़ आ गया है. हत्या का कारण अब जो सामने निकल कर आ रहा है उसके अनुसार रामकेश की हत्या बेटी की छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर की गई है. रामकेश की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तूल दे दिया है.


फिलहाल हत्या करने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके है. बता दें की शनिवार को रामकेश का शव सहायल थाना क्षेत्र के चौथा मील इलाके में झाड़ियों के किनारे पड़ा मिला था.परिजनों ने गांव के ही भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सर्वेश व उनके साथियों पर अपनी बेटी से छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज होकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.


पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. घटना के बारे में कहा जा रहा है कि बेला थाना क्षेत्र के पूर्वादूजा निवासी रामकेश की बेटी के साथ गांव के ही तीन युवक अनिल,सर्वेश व प्रयानशू ने छेड़खानी करते हुए रेप का प्रयास किया. इसी दौरान लड़की का चाचा मौके पर पहुंच गया जिससे तीनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए. इस घटना की सूचना स्थानीय बेला थाना में दी गई लेकिन एस ओ दिनेश पांडेय ने भगा दिया.जिसके बाद मृतक रामकेश से कोर्ट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवाई जिससे आरोपी रामकेश से खुन्नस खा गए.


रामकेश औरैया जिला कोर्ट से अपनी बेटी के साथ जब वापस घर जा रहा तभी आरोपी रामकेश को गाड़ी में डाल कर फरार हो गए. सुबह रामकेश की लाश ईट पत्थर से कुचली हुई सहायल थाना क्षेत्र के चौथा मील के पास मिली.पुलिस घटना के बाद से अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.


पुलिस कप्तान का कहना है कि पुलिस छड़खानी और हत्या दोनों मामलों में तत्परता दिखाई और छेड़खानी के मामले में लड़की के बयान भी करा लिए गए थे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा कार्यकर्ता के शामिल होने पर सरकार पर निशान साधा और ट्वीट कर लिखा सत्ताधारी नारी सम्मान से छेड़खानी कर रहे है. और उन दलित,गरीब उनके खिलाफ जाते है तो हत्या भी हो जाती है.यूपी पुलिस इनका इनकाउंटर कब करेगी या फिर सत्ता पक्ष के लोगों को अभयदान मिला है.