गोरखपुर: दरवाजे पर भैंस जाने के विवाद में पट्टीदारों पर युवक की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने बुधवार की शाम युवक का शव बरामद किया है. उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. एक दिन पूर्व ही उसका पट्टीदारों के दरवाजे पर भैंस जाने को लेकर विवाद हुआ था.
गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के नौसड़ चौकी अन्तर्गत उत्तरी कोलिया में 40 वर्षीय युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश को पुलिस ने बरामद किया है. युवक की गला दबाकर हत्या की गई है. उसकी पहचान उत्तरी कोलिया निवासी रामवृक्ष के पुत्र भीम निषाद (40 वर्ष) के रूप में हुई है.
परिजनों का आरोप है कि पट्टीदारों ने रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बेलीपार पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया. उत्तरी कोलिया निवासी राम वृक्ष के पुत्र 40 वर्षीय भीम निषाद का उनके पट्टीदार मिश्रीलाल और गोपाल निषाद से दरवाजे पर भैंस जाने को लेकर विवाद हुआ था.
दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. बुधवार की देर रात दोनों पक्षों ने बेलीपार थाने पर तहरीर दिया था. घायलों को पुलिस ने इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया था. बुधवार देर शाम भीम की गला कसकर हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पत्नी मालती देवी का आरोप है कि पट्टीदारों ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर भीम की हत्या रस्सी से गला कसकर कर दिया है. पुलिस ने नारद नाम के एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.