कासगंज: शराबी पिता ने 5 साल की बेटी को जिंदा जलाया
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सोमवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी पिता महिपाल पेशे से किसान है जो मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था.
कासगंज: पूरे देश में जब बेटियों की सुरक्षा औऱ शिक्षा के लिए सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसा देशव्यापी कार्यक्रम चला रही है वहीं कासगंज जिले में कोतवाली ढोलना क्षेत्र के हरसेना गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां गांव में एक कलयुगी शराबी पिता ने शराब के नशे में अपनी ही 5 साल की बेटी सोमवती के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सोमवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी पिता महिपाल पेशे से किसान है जो मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था. कहा जा रहा है कि शराब की बुरी लत के चलते वो आज अपनी ही बेटी का हत्यारा बन गया.
वहीं इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और हर कोई सख्ते में है कि आखिर एक पिता ने अपनी ही बेटी को क्यों इतनी बेदर्दी से मार डाला. घटना के बाद मृतका सोमवती की मां और उसके दो भाई और दो बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लोगों के मन में ये वसाल बार-बार आ रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया. कोई इस हैवानीयत के पीछे पिता की शराब पीने की बुरी लत बता रहा है तो कोई इसे बहकावे में की गई हत्या करार दे रहा है. वहीं दबी जबान लोगों का ये भी कहना है कि गांव में कच्ची शराब बनाई जाती है जिसे ग्रामीण पीते हैं. अगर गांव में इस शराब का धंधा ना होता तो शायद ये पिता हैवान बनने से बच सकता था.
वहीं ग्रामीणों ने इस घटना के बाद आरोपी पिता की जमकर पिटाई भी कर दी. इस पूरे मामले पर सीओ सिटी डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है.