झांसी: झांसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जब खुले में पेशाब कर रहे एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई. नवाबाद थाना इलाके के जीवनशाह तिराहे के पास युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से अपरा तफरी मच गई थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान कोतवाली इलाके के नई बस्ती निवासी हरिमोहन के रुप में की गई है.


करंट लगने की वजह से हुई मौत
हरिमोहन के बारे में बताया गया कि वह राजेश अग्रवाल के होटल में काम करता था. हरिमोहन मंगलवार को रोज की तरह काम पर आया हुआ था. खुले में उसे बाथरूम करने की आदत थी. वह पेशाब के लिए जीवन शाह कब्रिस्तान के पास गया. वहां नगर निगम के बिजली वाले खंभे के पास वह खुले में पेशाब कर रहा था. खंभे के पास बिजली के तार खुले पड़े थे. अर्थिंग मिल जाने की वजह से जोरदार करंट लग गया, बताया गया कि इसी कारण उसकी मौत हो गई.


कौन है जिम्मेदार
भारतीय नागरिक होने के नाते हरिमोहन की गलती है कि वह सरेआम खुले में पेशाब कर रहा था. सवाल है कि बिजली विभाग की लाइट और नगर निगम के खंभे के पास खुले तारों की मरम्मत क्यों नहीं की गई ? तार खुले होने की वजह से बिजली का तेज करंट आसपास दौड़ रहा था, अकारण हरिमोहन की मौत हो गई. इस बारे में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर राकेश वर्मा ने बताया कि विभाग का काम विद्युत संयोजन देना है, संयोजन देने के बाद उपभोक्ता घर में किस तरह स्विचिंग कर रहा है, इस बात का सरोकार विभाग से नहीं है, नगर निगम को संयोजन दिया गया है वह क्या व्यवस्था करते हैं वह जानें.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के नागरिकों से कई बार अपील करते हुए सावधान किया कि खुले में शौच और बाथरूम नहीं करें. इसके लिए कई विज्ञापन बनाए गए लेकिन आमजन खुले में गंदगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.