लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां के पलिया थाना क्षेत्र में पांच रुपए के किए एक युवक को उसके ही साथी ने पीट-पीट कर मार डाला. हत्या के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पलिया के मोहल्ला टेहरा शहरी निवासी सोनू 25 वर्ष शादी विवाह में वेटर का काम करता था. सोनू के साथ मोहल्ले का ही सन्नी नाम लड़का भी काम करता था. दोनों के बीच रुपयों का लेनदेन चलता रहता था.


बीते दिन सोनू का सन्नी से पांच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि सन्नी ने सोनू को लात घूसों से बुरी तरह से पीट दिया, जिससे सोनू बेसुध होकर गिर पड़ा. सोनू की बिगड़ी हालत देखकर सन्नी मौके से भाग गया.


जब परिजन सोनू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक के बड़े भाई बेचेलाल ने बताया कि आरोपी युवक सन्नी के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी गई है.