इलाहाबाद : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में दबंगों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका जीता- जागता नमूना उस वक्त देखने को मिला, जब दबंग किस्म के एक शख्स ने अपनी पड़ोस में रहने वाली महिला को जान से मारने की नीयत से उस पर जलते हुए एलपीजी सिलेंडर से हमला करने की कोशिश की. दबंग ने एलपीजी सिलेंडर के नॉब यानी ऊपरी हिस्से में आग लगा दी और उसके दोनों हाथ से पकड़कर महिला को सरेआम गलियों में दौड़ाता रहा.


गनीमत यह रही कि महिला ने किसी तरह गलियों में भागते के बाद एक मकान में छिपकर अपनी जान बचाई. कानून व्यवस्था का मज़ाक उड़ाते हुए उसे सरेआम चुनौती देने वाली यह सनसनीखेज घटना पड़ोस में लगे एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीटीवी में कैद तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबंग युवक के खिलाफ जानलेवा हमला किए जाने की धाराओं में केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.


जबरन खरीदना चाहता था महिला का घर
यह घटना शहर के कीडगंज मोहल्ले में सोमवार नौ जुलाई को दोपहर तकरीबन पौने दो बजे की है. पति की मौत के बाद घर में अकेली रह रही गुड़िया नाम की महिला का मकान उसके पड़ोस में रहने वाला आफताब नाम का शख्स जबरन खरीदना चाहता है. हालांकि अपने सर छिपाने की जगह को बेचने को कतई राजी नहीं है. सोमवार को दोपहर में महिला कहीं से लौट रही थी, तभी आफताब ने उसे रोककर मकान बेचने का दबाव बनाया. गुड़िया ने मना किया तो दोनों में तकरार होने लगी.


महिला को जिन्दा जलाना चाहता था शख्स
इस बीच आफताब घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर बाहर निकाल लाया और उसके नॉब में आग लगा दी. आफताब ने इसके बाद जलते हुए सिलेंडर से गुड़िया पर जानलेवा हमला करना चाहा. जान बचाने के लिए गुड़िया संकरी गली में आगे-आगे भाग रही थी और आफताब जलते सिलेंडर के साथ उसके पीछे. दरअसल वह जलते हुए सिलेंडर से गुड़िया पर हमला कर उसे जिन्दा जलाना चाहता था. बहराहल महिला ने पड़ोस के एक मकान में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई.


महिला की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
घटना से बुरी तरह डर चुकी महिला अगले ही दिन मकान छोड़कर मध्य प्रदेश में अपने किसी रिश्तेदार के यहां चली गई है. एएसपी सुकीर्ति माधव का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और साथ ही महिला की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाएंगे.