प्रयागराज: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में शराब लाने से इंकार करने पर दो युवकों को गोली मारे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गोली लगने से ज़ख़्मी युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत के बाद नाराज़ लोगों ने जमकर हंगामा किया. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाराज़ लोगों ने सड़क जाम कर पथराव किया और वाहनों में हल्की तोड़फोड़ भी की.


अफसरों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर उन्हें किसी तरह शांत कराया. इस मामले में नामजद रिपोर्ट होने के बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस इस वारदात को आपसी रंजिश की वजह से होना बता रही है.


यह सनसनीखेज मामला शहर के जार्ज टाउन इलाके के बाबा जी का बाग़ मोहल्ले का है. यहां अपराधी किस्म के राजू का अपने पड़ोस के आकाश से अक्सर विवाद होता था. बृहस्पतिवार की रात को राजू ने पड़ोस के सुमित नाम के युवक को शराब लाने को कहा तो आकाश ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. शराब लाने से इनकार करने पर राजू ने रात करीब पौने एक बजे सुमित और आकाश को गोली मार दी और परिवार समेत फरार हो गया.


घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान आज आकाश की मौत हो गई. उसके सिर में गोली लगी थी. आकाश की मौत के बाद नाराज़ पड़ोसियों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. नाराज़ लोगों ने एक टूरिस्ट बस समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव भी किया. पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार किये जाने का दावा करते हुए लोगों को शांत कराया.